उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नृत्य गोपाल दास की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव, मेदांता हॉस्पिटल के लिए रवाना - mahant nritya gopal das ill health

महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी
महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी

By

Published : Aug 13, 2020, 10:20 AM IST

Updated : Aug 13, 2020, 2:26 PM IST

10:14 August 13

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नृत्य गोपाल दास को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था.

महंत नृत्य गोपाल दास मेदांता हॉस्पिटल के लिए रवाना

मथुरा:श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास महाराज की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नृत्य गोपाल दास महाराज को इलाज के मेदांता हॉस्पिटल शिफ्ट किया जाएगा. वह मथुरा से गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पल-पल नृत्य गोपाल दास महाराज के स्वास्थ्य की खबर अधिकारियों से ले रहे हैं.

बता दें कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर नृत्य गोपाल दास महाराज चार दिन के प्रवास पर मंगलवार की देर शाम मथुरा पहुंचे थे. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम होने के बाद देर रात्रि नृत्य गोपाल दास महाराज मथुरा जंक्शन के सीताराम मंदिर में प्रवास पर रुके. गुरुवार सुबह नृत्य गोपाल दास महाराज की अचानक तबीयत बिगड़ गई. घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और उनमें करोना की पुष्टि की गई है. 

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत नृत्य गोपाल दास, उनके समर्थकों और मथुरा के जिलाधिकारी से बात की है. इसके साथ ही सीएम योगी ने मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर नरेश त्रेहान से बात की है और महंत नृत्य गोपाल दास को जरूरी मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है.

Last Updated : Aug 13, 2020, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details