उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंजाब में सुरक्षा चूक के बाद प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए हुआ भगवान शिव का महाभिषेक और महामृत्युंजय महायज्ञ - वाराणसी में नीलकंठ तिवारी ने की कालभैरव में पूजा

आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने बताया कि पंजाब में सुरक्षा में चूक के बाद प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना के लिए भगवान भोलेनाथ का दिव्य अभिषेक एवं इक्कीस ब्राह्मणों द्वारा महामृत्युंजय का जाप किया गया. इसमें प्रधानमंत्री के स्वस्थ, आनंदित और दिव्य जीवी होने की कामना की गई.

पंजाब में सुरक्षा चूक के बाद प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए हुआ भगवान शिव का महाभिषेक और महामृत्युंजय महायज्ञ
पंजाब में सुरक्षा चूक के बाद प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए हुआ भगवान शिव का महाभिषेक और महामृत्युंजय महायज्ञ

By

Published : Jan 6, 2022, 9:41 PM IST

मथुरा :पंजाब में पीएम की सुरक्षा में हुई चूक के बाद अब देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु के लिए पूजा अर्चना की जा रही है. धर्म नगरी वृंदावन में सनातन संस्कार धाम आनंद वाटिका में भगवान भोलेनाथ का दुग्ध से महाअभिषेक किया गया. इस दौरान ब्रज के प्रसिद्ध संतों और आचार्यों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना को लेकर महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी किया.

भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की गई कि प्रधानमंत्री मोदी को सदैव स्वस्थ, आरोग्यवान और दीर्घायु रखें. संतों ने कहा कि जिनके द्वारा पूरे देश में अनेकों विकास कार्य किए जा रहे हैं, पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन हो रहा है. ऐसे प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना के लिए यह महायज्ञ चल रहा है.

पंजाब में सुरक्षा चूक के बाद प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए हुआ भगवान शिव का महाभिषेक और महामृत्युंजय महायज्ञ

यह भी पढ़ें :श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की सुनवाई : अधिवक्ता ने की ईदगाह मस्जिद में प्राचीन अभिलेखों के मुआयने की मांग

इस बाबत आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने बताया कि पंजाब में सुरक्षा में चूक के बाद प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना के लिए भगवान भोलेनाथ का दिव्य अभिषेक एवं इक्कीस ब्राह्मणों द्वारा महामृत्युंजय का जाप किया गया. इसमें प्रधानमंत्री के स्वस्थ, आनंदित और दिव्य जीवी होने की कामना की गई. यह महामृत्युंजय का महायज्ञ सनातन संस्कार धाम आनंद वाटिका में किया गया.

भगवान शिव का महाभिषेक और महामृत्युंजय महायज्ञ

इसमें परम पूज्य महंत डॉक्टर आदित्य नंद, महाराज आचार्य यदुनंदन जी महाराज आचार्य बद्रीश जी महाराज, महामंडलेश्वर योगी नवल गिरी जी महाराज के साथ अनेकों विद्वान पंडित और आचार्य शामिल हुए.

यह भी पढ़ें :श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की सुनवाई : अधिवक्ता ने की ईदगाह मस्जिद में प्राचीन अभिलेखों के मुआयने की मांग

काल भैरव मंदिर में पीएम की दीर्घायु के लिए की गई विशेष आरती

वहीं, वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पंजाब में घटित घटना के बाद उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं एवं वाराणसी जनता में काफी रोष देखने को मिला. लोगों ने इसके लिए बाबा काल भैरव का विशेष आरती कर उनके दीर्घायु की कामना की गई.

इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी के इस्तीफे की मांग करते हुए जांच की मांग भी की गई. बीजेपी सरकार के राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार नरेंद्र मोदी जी से भेदभाव करे पर्व प्रधानमंत्री का सम्मान करना चाहिए .

पंजाब में सुरक्षा चूक के बाद प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए हुआ भगवान शिव का महाभिषेक और महामृत्युंजय महायज्ञ

वाराणसी के कोतवाल काल भैरव मंदिर में राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाबा की आरती उतारकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए दीर्घायु की प्रार्थना की. मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कांग्रेस सरकार पर श्रम पर निशाना साधते हुए घटना को साजिश करार दिया.

मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी 20 मिनट तक रोकी गई वह बहुत बड़ी घटना हो सकती थी पर बाबा काल भैरव से काशी में आने पर पूजन अर्चना किया था. जिससे उनकी बाबा ने रक्षा की एवं उनके विरोधियों का मिशन सफल कर दिया.

मंत्री नीलकंठ तिवारी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने जो कल पंजाब में किया है, वह अत्यंत दुखद व निंदनीय है. पूरे देश का एक-एक व्यक्ति अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो उठा था. उनकी सुरक्षा में जो चूक पंजाब की सरकार ने कांग्रेस नेतृत्व के इशारे पर किया, उसे लेकर हर आदमी कांग्रेस की निंदा कर रही है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले ही समाप्त हो चुकी है. अब पूरी जनता कांग्रेस का समूल सफाए का अभियान चलाने जा रही है. उन्होंने कहा कि आज हम सभी ने प्रधानमंत्री के लंबे जीवन, अच्छे स्वास्थ और उनके खिलाफ किए जा रहे षड्यंत्र, कुचक्र के समूल नाश के लिए बाबा काल भैरव से प्रार्थना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details