मथुरा: नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत केन्द्र सरकार ने जिले में यमुना नदी की सफाई के लिए एक मशीन भेजी थी, लेकिन इस मशीन से यमुना नदी में सफाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ. अब यह मशीन कई महीनों से शो-पीस बनकर रह गई है.
मथुरा: नमामि गंगे प्रोजेक्ट में प्रशासन की लापरवाही, यमुना की सफाई के लिए आई मशीन बनी कबाड़ - मथुरा का विश्राम घाट
यूपी के मथुरा में प्रशासन की लापरवाही देखने को मिल रही है. जहां नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत केन्द्र सरकार द्वारा भेजी गई मशीन अब सिर्फ शो-पीस बनकर रह गई है.
नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत आई मशीन
इसे भी पढ़ें-मथुरा: पूर्व अधिकारी का एटीएम बदलकर उड़ाए एक लाख नब्बे हजार रुपये
महीनों से खड़ी है मशीन
मथुरा में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत केन्द्र सरकार द्वारा यमुना सफाई के लिए मशीन भेजी गई थी, लेकिन यह मशीन पिछले कई महीनों से यमुना नदी के विश्राम घाट पर खड़ी है. इस मामले में विभाग का कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. यमुना नदी में सफाई के नाम पर अधिकारी केवल खानापूर्ति कर रहे हैं.