मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र (Vrindavan Police Station Area) स्थित जैंत पुलिस चौकी इलाके (mathura Crime News) में सोमवार को एक खौफनाक हत्या (Murder) की साजिश रचने का मामला सामने आया है. यहां एक युवक की पत्नी के प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला के पति पर जान से मारने के उद्देश्य से फायरिंग कर दी, जिससे युवक बुरी तरह जख्मी हुआ है. घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार है.
वृंदावन थाना क्षेत्र स्थित जैंत पुलिस चौकी इलाके में सोमवार को पत्नी के कथित प्रेमी ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. घायल को मथुरा के सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक गोवर्धन निवासी अनिल चौधरी के अनुसार, वो जैंत के समीप से गुजर रहा था. इसी दौरान पीछे से गाड़ी में सवार होकर आए 5 लोगों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे वह घायल हो गया. घायल का आरोप है कि आरोपी का उसकी पत्नी के साथ अफेयर चल रहा है, जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया है. पीड़ित हमलावरों में से दो को पहचानने की बात कह रहा है.