उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी के प्रेमी ने पति को मारी गोली, घायल ने पुलिस से की ये गुजारिश - वृंदावन थाना क्षेत्र में युवक पर फायरिंग

यूपी के मथुरा में एक कथित प्रेमी ने अपनी प्रेमिका (शादीशुदा महिला) के पति पर गोली मारकर जानलेवा हमला कर दिया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित ने अपनी पत्नी के प्रेमी समेत पांच लोगों पर जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया है.

पत्नी के प्रेमी ने गोली मारकर पति पर किया जानलेवा हमला
पत्नी के प्रेमी ने गोली मारकर पति पर किया जानलेवा हमला

By

Published : Sep 20, 2021, 10:36 PM IST

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र (Vrindavan Police Station Area) स्थित जैंत पुलिस चौकी इलाके (mathura Crime News) में सोमवार को एक खौफनाक हत्या (Murder) की साजिश रचने का मामला सामने आया है. यहां एक युवक की पत्नी के प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला के पति पर जान से मारने के उद्देश्य से फायरिंग कर दी, जिससे युवक बुरी तरह जख्मी हुआ है. घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार है.

वृंदावन थाना क्षेत्र स्थित जैंत पुलिस चौकी इलाके में सोमवार को पत्नी के कथित प्रेमी ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. घायल को मथुरा के सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक गोवर्धन निवासी अनिल चौधरी के अनुसार, वो जैंत के समीप से गुजर रहा था. इसी दौरान पीछे से गाड़ी में सवार होकर आए 5 लोगों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे वह घायल हो गया. घायल का आरोप है कि आरोपी का उसकी पत्नी के साथ अफेयर चल रहा है, जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया है. पीड़ित हमलावरों में से दो को पहचानने की बात कह रहा है.

पत्नी के प्रेमी ने गोली मारकर पति पर किया जानलेवा हमला

इसे भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी युवती की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा



पीड़ित अनिल चौधरी ने बताया कि उसकी पत्नी का आरोपी व्यक्ति के साथ अफेयर है. वह उसकी पत्नी को दिल्ली में अपने साथ रखता है. वह व्यक्ति सोसाइटी में रहता था. मैंने उसका मकान खाली कराने की कोशिश की, लेकिन मेरी पत्नी ने उसका मकान खाली नहीं होने दिया. फिलहाल, पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. लेकिन, अब पीड़ित पुलिस से किसी भी प्रकार की कार्रवाई न करने की गुजारिश कर रहा है. उसका कहना है वो अब अपने घर जाना चाहता है. पुलिस बेवजह मुझे परेशान न करे.

इसे भी पढ़ें-बेवफा पत्नी को मिली आजीवन कारावास की सजा, जानिए क्या है पूरा मामला...

ABOUT THE AUTHOR

...view details