उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: परिजनों ने किया शादी से इनकार, प्रेमी युगल ने लगाई आग - मथुरा समाचार आज

उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां एक प्रेमी जोडे़ ने खुद को आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि लड़के के परिजन दोनों के प्रेम विवाह करने पर ऐतराज कर रहे थे, जिससे दोनों क्षुब्द थे.

प्रेमी और प्रेमिका ने खुद को लगाई आग.

By

Published : Sep 28, 2019, 5:31 PM IST

मथुरा:गोवर्धन थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने खुद को आग लगा ली. प्रेमिका की मौके पर मौत हो गई, जबकि प्रेमी की हालत गंभीर है. गंभीर हालत में प्रेमी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रेमी और प्रेमिका ने खुद को लगाई आग.

प्रेमी और प्रेमिका ने खुद को लगाई आग

  • प्रेम प्रसंग में असफलता मिलने पर प्रेमी और प्रेमिका ने खुद को आग के हवाले कर दिया.
  • आग लगने से प्रेमिका ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर हालत में प्रेमी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है.
  • जानकारी के मुताबिक लड़के के परिजनों ने दोनों के प्रेम विवाह करने से इनकार कर दिया था.
  • प्रेम विवाह के विरोध से क्षुब्द दोनों ने देर रात खुद पर कैरोसिन डालकर आग लगा ली, जिसमें युवती की मौत हो गई.

दोनों की बीच प्रेम प्रसंग का मामला कई साल से चला आ रहा था. दोनों ने अपने घर पर खुद को आग के हवाले कर दिया. युवती की मौत हो गई और युवक का इलाज मथुरा अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है.
-वरुण कुमार, सीओ गोवर्धन

ABOUT THE AUTHOR

...view details