मथुरा:बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चिकसौली गांव में रविवार को 24 साल के युवक की कनपटी पर गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. सोमवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि रात में प्रेमिका के मिलने से मना करने पर युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
जानकारी देते एसपी देहात त्रिगुण बिसेन. पुलिस के अनुसार शनिवार रात युवक अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था. इसी दौरान उसने अपनी प्रेमिका से रात में मिलने की इच्छा जताई, जिसपर प्रेमिका ने मना कर दिया. इसी बात से नाराज होकर युवक ने अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
घटना का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने युवक की कॉल डिटेल खंगाली. इसके बाद पुलिस ने युवक की प्रेमिका से सख्ती से पूछताछ की तो प्रेमिका ने युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का राज खोल दिया. प्रेमिका ने बताया कि दोनों रात में वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे. इस दौरान युवक जबरन रात में मिलने के लिए बुला रहा था. जब प्रेमिका ने मिलने आने से मना कर दिया. तो युवक ने कनपटी पर गोली मार ली.
एसपी देहात ने जानकारी दी:जानकारी देते हुए एसपी त्रिगुण बिसेन ने बताया कि बरसाना में चिकसौली गांव पड़ता है. उसमें एक युवक का गोली लगा हुआ शव बरामद हुआ था. इसके संबंध में पुलिस के द्वारा अभियोग पंजीकृत किया गया था. जिसमें विवेचना करने पर यह तथ्य सामने आया कि युवक का गांव की ही एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. किसी बात पर नाराज होकर युवक के द्वारा स्वयं ही अपने गोली मार ली गई. युवक की प्रेमिका ने पूछताछ में इस बात को स्वीकार किया है. प्रेमिका ने यह भी बताया है वीडियो कॉल पर जब दोनों प्रेमी-प्रेमिका बात कर रहे थे. तो प्रेमी उसे मिलने के बुला रहा था. लेकिन उसने इंकार कर दिया था.
यह भी पढे़ं:गोरखपुर: प्रेमिका को बनाया निशाना, चूकने पर खुद को प्रेमी ने मारी गोली