उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: भगवान रंगनाथ ने मोहिनी रूप में दिए दर्शन - मथुरा का रंगनाथ मंदिर

उत्तर प्रदेश के मथुरा में चल रहे 10 दिवसीय ब्रह्मोत्सव के पांचवे दिन भगवान रंगनाथ ने मोहनी रूप धारण किया और चांदी की पालकी में विराजमान होकर भक्तों के कंधों पर शहर के भ्रमण के लिए निकले.

भगवान रंगनाथ.
पालकी में विराजमान भगवान रंगनाथ.

By

Published : Mar 17, 2020, 1:15 PM IST

मथुरा: उत्तर भारत के विशालतम दिव्य रंगनाथ मंदिर के 10 दिवसीय ब्रह्मोत्सव के पांचवे दिन पालकी में भगवान रंगनाथ विराजे. चांदी की पालकी में विराजमान भगवान रंगनाथ ने मोहिनी रूप में दर्शन दिए. हाथ में अमृत कलश लिए मोहिनी रूप में भगवान रंगनाथ के दर्शन मनोहारी लग रहे थे. चैत्र माह की कृष्ण पक्ष षष्ठी को यह पालकी की सवारी निकलती है, जिनके दर्शन पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुंचे.

मथुरा में 10 दिवसीय ब्रह्मोत्सव का आयोजन.
भक्तों के कंधों पर विराजमान भगवान रंगनाथ मंदिर से निकलकर रंग लक्ष्मी ,आदर्श संस्कृति महाविद्यालय, बगीची बड़ा खटला ,छोटा खटला ,बड़े बगीचा ,वेंकटेश मंदिर, रामानुज कोट ,ठाकुर चतुर्भुज लक्ष्मी नारायण मंदिर होते हुए मंदिर स्थित सत्संग भवन पहुंचे. कुछ देर विराजित होने के पश्चात रघु आश्रम, हनुमान टेकरी ,भिवानी वाली हरदेव जी सहित अन्य निर्धारित स्थानों पर अमृत वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें:-सपा ने 7 जिलाध्यक्षों के नामों का किया एलान, इन्हें मिली जिम्मेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details