मथुराः बुधवार को धर्म नगरी वृंदावन में भगवान नृसिंह का जन्मोत्सव श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया. इस दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अठखंबा स्थित प्राचीन नृसिंह मंदिर में विभिन्न अनुष्ठानों की श्रृंखला में भगवान नृसिंह का वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य महा अभिषेक किया गया, जिसके बाद नवीन पोशाक धारण कराकर विशेष पूजा अर्चना भी की गई.
मथुराः श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया भगवान नृसिंह का जन्मोत्सव - अचार्य विजय किशोर
उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार को भगवान नृसिंह का जन्मोत्सव श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया. लॉकडाउन के कारण इस अवसर पर केवल पुजारी और सेवायत ही मौजूद रहे.
केवल पुजारी और सेवायत हुए शामिल
धर्म नगरी वृंदावन में नृसिंह चतुर्दशी के मौके पर नगर के नृसिंह मंदिरों में विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए. इस अवसर पर अचार्य विजय किशोर ने बताया कि लॉकडाउन के चलते भगवान नृसिंह का जन्मोत्सव श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया है. इसमें केवल पुजारी और सेवायत शामिल हुए हैं. श्रद्धालु भक्तों को कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है.
उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. भगवान को पंचामृत और सभी जलों से स्नान कराया गया. साथ ही उनका अभिषेक किया गया है. वहीं पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना भी की गई.