उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा जंक्शन पर जीआरपी दारोगा से लूट, जांच में जुटी पुलिस - जीआरपी दारोगा से लूट

मथुरा जंक्शन पर जीआरपी दारोगा से लूट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने दारोगा के ऊपर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया. इसके बाद दारोगा का मोबाइल, पर्स आदि सामान लेकर फरार हो गए. पुलिस ने घायल दारोगा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

loot from grp inspector at mathura junction
मथुरा जंक्शन पर जीआरपी दारोगा से लूट.

By

Published : Feb 20, 2020, 3:01 AM IST

मथुरा: मथुरा जंक्शन पर जीआरपी में दारोगा पद पर तैनात आलोक कुमार मंगलवार देर शाम अपनी ड्यूटी खत्म कर घर के लिए जा रहे थे. उसी दौरान घर जाते वक्त अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया.

घायल दारोगा का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज.

घायल होने के बाद दारोगा आलोक कुमार जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद बदमाश उनका पर्स, मोबाइल आदि सामान लेकर घटनास्थल से फरार हो गए. वहीं जैसे ही स्थानीय लोगों ने दारोगा को अचेत अवस्था में देखा, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में दारोगा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:मथुरा पहुंचीं हेमा मालिनी, विकास कार्यों पर जताया संतोष

ABOUT THE AUTHOR

...view details