मथुरा :सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सोमवार को सुबह मथुरा लोकसभा सीट से दूसरी बार उम्मीदवार बनीं सांसद हेमा मालिनी के लिए नामांकन भरवाने के लिए मथुरा आए.नामांकन से पहले मुख्यमंत्री की जनसभा होनी थी, जिसमें भाजपाई भीड़ जुटाने में असमर्थ नजर आए.
मथुरा : सीएम योगी की जनसभा के लिए भीड़ नहीं जुटा पाए भाजपाई - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मथुरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा का आयोजन हुआ. इस जनसभा में मथुरा लोकसभा सीट से दूसरी बार उम्मीदवार बनी सांसद हेमा मालिनी भी पहुंची. मगर मुख्यमंत्री की जनसभा में भाजपाई भीड़ जुटाने में असमर्थ नजर आए.
मथुरा : सीएम योगी की जनसभा के लिए भीड़ नहीं जुटा पाए भाजपाई
शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले होली गेट के नजदीक सेठ बीएन पोद्दार स्कूल के ग्राउंड में योगी आदित्यनाथ की जनसभा हुई. मगर यहांअधिकतर कुर्सियां खाली पड़ी रहीं, जो भाजपाइयों कीभीड़ जुटाने में असफलता बयां कर दी.बता दें कि मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथमथुरा सेसांसद हेमा मालिनी और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के साथठाकुर बांके बिहारी की शरण में भी पहुंचे. इस दौरान जिलाप्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ नजर आया.
Last Updated : Mar 26, 2019, 4:54 AM IST