उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: विवाहिता की मौत के बाद पुलिस ने चिता से शव निकाल कराया पोस्टमार्टम - mathura police

मथुरा में विवाहिता की मौत के बाद ससुराली जनों पर जहर दे जिंदा जलाने का आरोप लगा है. दरअसल विवाहिता की तबीयत खराब होने की बात के बाद अचानक हुई मौत से शक की सुई सुसराल वालों पर घूमती दिख रही है.

मृतका की मां

By

Published : Apr 25, 2019, 2:01 PM IST

मथुरा : जिले में ससुराली जनों पर विवाहिता को जहर देकर मारने का आरोप लगा है. वहीं जानकारी के बाद पुलिस ने जलती चिता से अध जले शव को देर रात शमशान घाट से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मथुरा: विवाहिता की मौत के बाद पुलिस ने चिता से शव निकाल कराया पोस्टमार्टम

यह है मामला
उचा गांव जिला हाथरस की रहने वाली मुन्नी देवी ने अपनी दो बेटियों की शादी उमरी के रहने वाले मुफ्ती और सतवीर के साथ की थी.दोनों ही सगे भाई हैं. मृतक विवाहिता टिंकी की मां ने बताया कि फिलहाल में यह लोग मुडेसी गांव में रहते हैं. 2 वर्ष पूर्व हुई घटना में बेटी नीतू पर ससुराल वालोंं ने मिट्टी का तेल डालकर जलाने का प्रयास किया और उसके साथ मारपीट की. जिससे नीतू अपनी जान बचाकर अपने दो छोटे बच्चों के साथ अपने घर चली आई थी. जिसका केस कोर्ट में चल रहा है. 23 अप्रैल देर रात मुन्नी देवी को सूचना मिली कि उसकी बेटी टिंकी की तबीयत ज्यादा खराब है.

पुलिस की भनक होते भागे ससुरालीजन

वह उसे देखने के लिए टिंकी के ससुराल पहुंच गई, यह सूचना पड़ोसियों ने मुन्नी देवी को दी थी, लेकिन जब हॉस्पिटल जाकर मुन्नी देवी ने देखा तो वहां पर कोई नहीं था. इसके बाद मुन्नी देवी और उसके साथ आए लोग मुड़ेसी गांव पहुंच गए. जहां पर जानकारी मिली की ससुराली जन टिंकी का अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान गए हैं. घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने पुलिस को खबर कर दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग से अध जला शव बाहर निकलवा लिया. पुलिस को आते देख ससुराली जन मौके से फरार हो गए.

पुलिस पर हिलाहवाली का आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुराली जनों ने विवाहिता टिंकी को जहर दिया और उसके बाद उसे जलाने का प्रयास किया. अगर वह समय से नहीं पहुंचते तो सबूत मिटाने के लिए उसे जला भी देते. टिंकी के परिजनों ने पति सहित पांच लोगों पर टिंकी को जहर देकर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है. मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज शव का पोस्टमार्टम कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details