मथुरा: राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में गुरुवार को बड़े ही धूमधाम के साथ शाम 4:00 बजे लट्ठमार होली खेली जाएगी. बरसाना में नंदगांव के हुरियारे बरसाना की हुरियारिन रंगीली गलियों में लट्ठमार होली खेलेगी. दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बरसाना पहुंच रहे हैं. बरसाना में होली के रसिया गीतों पर श्रद्धालु झूमते नाचते नजर आ रहे हैं.
बरसाना में आज खेली जाएगी लट्ठमार होली - बरसाना की होली
यूपी के मथुरा में गुरुवार को बरसाना के राधा रानी मंदिर में शाम 4:00 लट्ठमार होली खेली जाएगी. जिसमें शामिल होने के लिए दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बरसाना पहुंच रहे हैं.
बरसाना में आज खेली जाएगी लट्ठमार होली
Last Updated : Mar 4, 2020, 3:25 PM IST