उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नंदगांव में आज खेली जाएगी लट्ठमार होली - नंदगांव खबर

नंदगांव में आज विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली खेली जाएगी. लट्ठमार होली को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लट्ठमार होली खेलने के लिए दूर-दूर से लोग नंदगांव आ रहे हैं. नंदगांव की लट्ठमार होली से एक दिन पूर्व बरसाना में लट्ठ मार होली धूमधाम के साथ मनाई जाती है.

नंदगांव में आज खेली जाएगी लट्ठमार होली
नंदगांव में आज खेली जाएगी लट्ठमार होली

By

Published : Mar 24, 2021, 11:29 AM IST

मथुरा: नंद गांव में आज लट्ठ मार होली हर्ष उल्लास के साथ खेली जाएगी. बरसाना के हुरियारे नंदगांव की हुरियारिन के साथ प्रेम की लट्ठ मार होली खेलेंगे. होली देखने के लिए दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु नंदगांव पहुंच रहे हैं. लट्ठ मार होली को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. शाम चार बजे नंद गांव में लट्ठमार होली शुरू होगी.

नंदगांव में आज खेली जाएगी लट्ठमार होली

नंदगांव में लट्ठमार होली
आज नंदगांव में बरसाना के हुरियारे नंद बाबा के मंदिर पहुंचेंगे. उसके बाद नंद बाबा मंदिर में रंग गुलाल के साथ होली शुरू होगी. बरसाना के हुरियारे अपनी पारंपरिक परिवेश धारण किए हुए धोती कुर्ता, बगल बंदी, सर पर टोपी और हाथ में ढाल लिए नंदगांव पहुंचते हैं. मंदिर में दर्शन करने के बाद हुरियारे नंदगांव की रंगीली गलियों से होकर गुजरते हैं, तब नंदगांव की हुरियारिन प्रेम भाव की लाठियां बरसाती हैं.

नंदगांव में आज खेली जाएगी लट्ठमार होली

नंदगांव की रंगीली गलियों में हुरियारिन करती है स्वागत
बरसाना के हुरियारों का नंदगांव की रंगीली गलियों में हुरियारिन भव्य स्वागत करती है. इसके बाद बरसाना के हुरियारे नंदगांव की हुरियारिन के साथ प्रेम की लट्ठ मार होली खेलते हैं. नंदगांव की हुरियारिन हुरियारों पर प्रेम की लाठियां बरसाती है. इस नजारे को देखने के लिए दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु नंदगांव पहुंचते हैं.

इसे भी पढ़ें-बरसाना में आज खेली जाएगी लठमार होली

जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लट्ठमार होली को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. नंदगांव कस्बे में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. नंदगांव कस्बे के सभी चौराहा गलियों पर अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी तैनात की गई थी. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए खोया पाया केंद्र भी जिला प्रशासन ने बनाया.

नंदगांव में आज खेली जाएगी लट्ठमार होली

नंदगांव की लट्ठमार होली से एक दिन पूर्व बरसाना में लट्ठ मार होली धूमधाम के साथ मनाई जाती है. बरसाना में लट्ठ मार होली खेलने के लिए नंदगांव के हुरियारे बरसाना पहुंचते है. बरसाना की हुरियारिन के साथ लट्ठमार होली खेलते है, दूसरे दिन बरसाना के हुरियारे नंदगांव पहुंचते हैं और नंदगांव की हुरियारिन के साथ रंगीली गलियों में लट्ठ मार होली खेलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details