मथुरा: नंद गांव में आज लट्ठ मार होली हर्ष उल्लास के साथ खेली जाएगी. बरसाना के हुरियारे नंदगांव की हुरियारिन के साथ प्रेम की लट्ठ मार होली खेलेंगे. होली देखने के लिए दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु नंदगांव पहुंच रहे हैं. लट्ठ मार होली को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. शाम चार बजे नंद गांव में लट्ठमार होली शुरू होगी.
नंदगांव में लट्ठमार होली
आज नंदगांव में बरसाना के हुरियारे नंद बाबा के मंदिर पहुंचेंगे. उसके बाद नंद बाबा मंदिर में रंग गुलाल के साथ होली शुरू होगी. बरसाना के हुरियारे अपनी पारंपरिक परिवेश धारण किए हुए धोती कुर्ता, बगल बंदी, सर पर टोपी और हाथ में ढाल लिए नंदगांव पहुंचते हैं. मंदिर में दर्शन करने के बाद हुरियारे नंदगांव की रंगीली गलियों से होकर गुजरते हैं, तब नंदगांव की हुरियारिन प्रेम भाव की लाठियां बरसाती हैं.
नंदगांव की रंगीली गलियों में हुरियारिन करती है स्वागत
बरसाना के हुरियारों का नंदगांव की रंगीली गलियों में हुरियारिन भव्य स्वागत करती है. इसके बाद बरसाना के हुरियारे नंदगांव की हुरियारिन के साथ प्रेम की लट्ठ मार होली खेलते हैं. नंदगांव की हुरियारिन हुरियारों पर प्रेम की लाठियां बरसाती है. इस नजारे को देखने के लिए दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु नंदगांव पहुंचते हैं.