मथुरा: विश्व प्रसिद्ध बरसाना की लट्ठमार होली बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाई गई. हुरियारिनों ने हुरियारों पर लाठियों की बरसात कर इस उत्सव में रंग भर दिया. बरसाना की इस अनोखी होली को देखने के लिए भारी संख्या में देश-विदेश से पर्यटकों का जमावड़ा लगा. प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे.
बरसाना में खेली गई लट्ठमार होली, हुरियारिनों ने हुरियारों पर बरसाई लाठियां - रंगीली चौक
राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में बुधवार को बड़े ही धूमधाम के साथ लट्ठमार होली खेली गई. दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु लट्ठमार होली का नजारा देखने के लिए बरसाना पहुंचे.
इसे भी पढ़ें:बरसाना में CM योगी आदित्यनाथ ने मंच पर खेली लड्डू मार होली
ब्रज में होली खास मस्ती भरी होती है, क्योंकि इसे कृष्ण और राधा के प्रेम से जोड़कर देखा जाता है, यहां की होली में मुख्यत: नंदगांव के पुरुष और बरसाने की महिलाएं भाग लेती हैं, क्योंकि कृष्ण नंदगांव के थे और राधा बरसाने की थीं, नंदगांव से टोलियां जब पिचकारियां लिए बरसाना पहुंचती हैं, तो उन पर महिलाएं खूब लाठियां बरसाती हैं, पुरुषों को लाठियों से बचना होता है और साथ ही महिलाओं को रंगों में भिगोना होता है.