मथुरा : विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली आज शाम चार बजे बरसाना में खेली जाएगी. दूर-दराज से पहुंचे लाखों लोग लट्ठमार होली खेलेंगे और रंग-गुलाल का आनंद लेंगे. 5000 वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुरूप नंद गांव की गोपियां आज बरसाने के ग्वालों पर जमकर लाठियां बरसाएंगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.
मथुरा : बरसाना में आज है लट्ठमार होली, गोपियों से बचने को ग्वाले बना रहे ढाल
आज राधा रानी की नगरी बरसाना में शाम चार बजे लट्ठमार होली खेली जाएगी. 5000 वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुरूप नंद गांव की गोपियां आज बरसाने के ग्वालों पर जमकर लाठियां बरसाएंगी. बरसाना के ग्वाला बसंत पंचमी से केसर युक्त चंदन बनाने में लग जाते हैं. लाठी और चंदन वाली होली का अद्भुत नजारा आज बरसाने में देखा जा सकता है.
नंद गांव की गोपियों संग आज बरसाना के ग्वाले लट्ठमार होली खेलेंगे. कई दिनों पहले लट्ठमार होली के लिए नंद गांव की गोपियां और बरसाना के ग्वाला अपनी तैयारियों में जुट जाते हैं. नंद गांव की गोपी अपने लट्ठ तैयार कर लेती हैं और बरसाना के ग्वाला लट्ठ से बचाव करने के लिए ढाल तैयार करते हैं.
बरसाना की लठमार होली का अद्भुत आनंद लेने के लिए दूर-दराज से लाखों लोग बरसाना पहुंच रहे हैं. बरसाना के ग्वाला बसंत पंचमी से केसर युक्त चंदन बनाने में लग जाते हैं. चंदन का अद्भुत नजारा आज बरसाने में देखा जा सकता है. शाम 4 बजे से बरसाना के राधा रानी मंदिर में लट्ठमार होली खेली जाएगी.