मथुरा: नंद बाबा के नंद चौक में बरसाना के हुरियारे और नंद गांव की गोपियां ने बुधवार को विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली हर्ष उल्लास के साथ खेली. बरसाना के गोस्वामी समाज के लोग शाम 4:00 बजे नंद बाबा मंदिर में पहुंचे और संयुक्त समाज गायन के बाद नंद चौक पर आकर लट्ठमार होली का भव्य नजारा देखने को मिला. नंदगांव की गोपियां आज प्रेम भाव के साथ लाठिया बरसाती हुई नजर आई. जबकि कल मंगलवार को बरसाना में रंगीली गलियों में लठ्ठामार होली खेली गई थी.
नंद गांव में लट्ठमार होली खेली गई
बरसाना के हुरियारे राधा रानी की सखियों के रूप में बुधवार शाम 4:00 बजे नंदगांव पहुंचे. नंद बाबा मंदिर में दर्शन करने के बाद नंद गांव और बरसाना गोस्वामी समाज के लोगों ने पारंपरिक समाज गायन गया. साथ ही ग्वाला की टोलियां रंगीली गलियों में पहुंचे और नंद चौक पर लट्ठमार होली का भव्य नजारा देखने को मिला. नंद चौक पर गोपिओं के साथ प्रेम भाव की लठमार होली खेली गई. इस नजारे को देखने के लिए कहा जाता है कि स्वर्गलोक से देवी-देवता किसी न किसी रूप में धरती लोके पर पधारते हैं और लठ मार होली का आनंद लेते हैं.
बरसाना हुरियारे नंदगांव में पहुंचे
बरसाना के हुरियारे अपनी पारंपरिक परिवेश धारण किए हुए धोती कुर्ता, बगल बंदी, सर पर टोपी और हाथ में ढाल लिए नंदगांव पहुंचते है. मंदिर में दर्शन करने के बाद हुरियारे नंदगांव की रंगीली गलियों से होकर गुजरते हैं. तो हुरियारिन प्रेम भाव की लाठियां बरसाती है.