उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: अवैध शराब पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 15 लाख से अधिक की शराब जब्त - मथुरा न्यूज

जिले की पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हाथ लगी. दो थाना क्षेत्रों में लाखों रुपये कीमत की शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार किए गए. साथ ही भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किए गए हैं.

अवैध शराब तस्करों पर नकेल कसने को तैयार पुलिस

By

Published : May 1, 2019, 1:43 PM IST

मथुरा :जिले में दो थानों की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब तस्कर और फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पहले थाना छाता पुलिस ने अवैध रूप से गैर प्रांतीय शराब की तस्करी कर ले जा रहे ढाई सौ पेटी अंग्रेजी शराब व एक टाटा गाड़ी सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. इसके बाद शेरगढ़ थाना पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री से भारी मात्रा में शराब और इसे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.

अवैध शराब तस्करों पर नकेल कसने को तैयार पुलिस

भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद-

  • छाता थाने की पुलिस ने लगभग 15 लाख रुपए के कीमत की शराब बरामद की है.
  • साथ ही एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है.
  • उसपर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन बदलकर अवैध रूप से शराब को परिवहन करने का आरोप है.
  • अभियुक्त के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
  • शेरगढ़ थाना पुलिस ने अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है.
  • वहां से 692 लीटर शराब और इसे बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं.
  • साथ ही यहां से तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है.

लोकसभा चुनाव में बांटे जाने के लिए अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था. पुलिस टीम की सतर्कता से इसे पकड़ लिया गया. साथ ही अवैध शराब की फैक्ट्री भी पकड़ी गई. इस तरह की कार्रवाई से अवैध शराब पर रोक लगाने में सफलता मिलेगी.
- जगदीश काली रमन, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details