उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2020 का आगाज करने मथुरा पहुंचे श्रद्धालु, ठाकुर जी के दर्शन कर मनाएंगे नया साल - उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग

देशभर में CAA को लेकर लोग सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कान्हा की नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नहीं आई. श्रद्धालु अपने परिवार के साथ मथुरा के मंदिरों के दर्शन करने पहुंच रहे हैं.

ETV BHARAT
2020 का आगाज करने मथुरा पहुंचे भारी संख्या में श्रद्धालु.

By

Published : Dec 31, 2019, 9:30 PM IST

मथुरा: साल 2019 को अलविदा और 2020 का आगाज करने के लिए दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मथुरा पहुंच रहे हैं. कृष्ण की नगरी श्रद्धालुओं की पहली पसंद बनी है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि में लगा श्रद्धालुओं का तांता
दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. खासकर लोग अपने परिवार के सदस्यों के साथ श्रीकृष्ण जन्मभूमि, बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.

2020 का आगाज करने मथुरा पहुंचे श्रद्धालु.

श्रद्धालु बोले
उड़ीसा से आए श्रद्धालु अवनीश ने बताया कि 2020 की शुरुआत भगवान के दर्शन करके करना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोगों के लिए नया साल शुभ और मंगलमय हो.

इन्होंने कहा
पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की पहली पसंद कृष्ण की नगरी है. लोग नए साल की शुरुआत ठाकुर जी के दर्शन कर करना चाहते हैं. जनपद में होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं हाउसफुल हैं.

श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. श्रद्धालु नए साल का आगाज करने के लिए भी मंदिरों में ठाकुर जी का आशीर्वाद ले रहे हैं. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं.
-ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details