उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में भू-माफियाओं के हौसले बुलंद, पुलिस भी नहीं कर रही कार्रवाई

यूपी में भू-माफियाओं का खौफ नहीं थम रहा है. मथुरा से दबंगों द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा करने का एक ऐसा ही मामला सामने आया है. कॉलोनी के निवासियों ने इसकी शिकायत मथुरा के जिलााधिकारी और एसपी से की है.

यूपी में भू-माफियाओं से परेशान हैं लोग.
यूपी में भू-माफियाओं से परेशान हैं लोग.

By

Published : Nov 3, 2020, 7:47 AM IST

मथुरा: एक तरफ प्रदेश सरकार जहां लगातार भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में भू-माफियाओं की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही. नगर-निगम मथुरा-वृंदावन क्षेत्र में स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी में भू-माफियायों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. कॉलोनी के निवासियों ने इसकी शिकायत मथुरा के जिलााधिकारी और एसपी से की है. निवासियों ने बताया कि दबंग जमीन पर कब्जा करके उसको बेचने की फिराक में हैं.

पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

कॉलोनी के निवासियों ने जिला अधिकारी और एसपी सिटी से दबंगों के खिलाफ सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि भू-माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, और स्थानीय पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

कॉलोनी में गेट लगा रहे हैं दबंग

निवासियों ने बताया कि दबंगों द्वारा कॉलोनी में जबरन गेट लगाया जा रहा है. इस जमीन पर कब्जा कराने के लिए पुलिस भी भू-माफियाओं का साथ दे रही है. पुलिस की मिलीभगत के चलते सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. कार्रवाई न होने से परेशान लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत पत्र देकर मामले पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details