मथुरा: गोवर्धन थाना क्षेत्र का रहने वाला एक बजुर्ग दंपत्ति रोते बिलखते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. दंपत्ति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा से अपनी ही बेटियों के बेटों पर गंभीर आरोप लगाए. पीड़ित दंपत्ति ने बताया कि धोखे से बेटियों के बेटों ने हमारी खेती का बैनामा करा लिया है. जानकारी के बाद जब दंपत्ति ने अपनी जमीन वापस मांगी, तो आरोपी गाली गलौज कर उनके साथ मारपीट की धमकी देते हैं. दंपत्ति का कहना है, अब इस उम्र में हम उनका मुकाबला नहीं कर सकते, हमें न्याय चाहिए.
नाती ने नाना की जमीन हड़पी
- गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव मुखराई के रहने वाले बांकेलाल लाल ने बैंक से लोन लिया था. समय रहते उन्होंने बैंक का लोन चुका दिया.
- पीड़ित के नाती नेत्रपाल बैंक का लोन जमा कराने के बहाने उन्हें रजिस्ट्री ऑफिस ले गया और स्टांप पर दस्तखत करा लिए.
- 9 अगस्त 2018 को नेत्रपाल ने धोखे से बुजुर्ग नाना की जमीन अपने नाम बैनामा करा ली.
- पीड़ित को दंपत्ति को बीते 18 अगस्त 2019 को धोखाधड़ी की जानकारी हुई.