उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: छत से गिरकर युवती की मौत, अंतिम संस्कार में हुई परेशानी - मथुरा में छत से गिरकर युवती की मौत

मथुरा जनपद के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 21 वर्षीय युवती की छत से गिरने से मौत हो गई. युवती कपड़े सुखाने के लिए छत पर गई थी. मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

छत से गिरने के कारण युवती की मौत
छत से गिरने के कारण युवती की मौत

By

Published : Apr 29, 2020, 6:49 PM IST

मथुरा: रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कांशीराम कॉलोनी की रहने वाली एक लड़की की छत से गिरकर मौत हो गई. घटना उस वक्त की है जब 21 वर्षीय लक्ष्मी घर की छत पर कपड़े सुखाने गई थी. अचानक छत से नीचे आ गिरी. परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. लक्ष्मी के परिजन अपने रिश्तेदारों के ना होने के कारण लक्ष्मी के अंतिम संस्कार के लिए भटकते रहे. लक्ष्मी के रिश्तेदार कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौबिया पाड़े में रहते हैं. जो हॉटस्पॉट क्षेत्र में तब्दील किया गया है. प्रशासन ने लक्ष्मी के रिश्तेदारों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी.

लक्ष्मी के चाचा रमेश ने बताया कि लक्ष्मी के अंतिम संस्कार के लिए सामग्री और कुछ लोगों की जरूरत है, लेकिन हम कम सदस्य हैं. जिसके चलते अंतिम संस्कार करने में परेशानी हो रही है और जहां हमारे रिश्तेदार रहते हैं. वह एरिया हॉटस्पॉट होने के कारण प्रशासन उन्हें बाहर निकलने की अनुमति नहीं दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details