उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा : बरसाना में 51 टन लड्डुओं से खेली गई लड्डूमार होली - mathura

मथुरा के बरसाना में भव्य लड्डूमार होली खेली गई. लड्डूमार होली के लिए गोस्वामी समाज के लोगों ने खासकर 51 टन लड्डू बनवाए. वहीं शाम 4 बजे मंदिर के कपाट खुलते ही भजन-कीर्तन के साथ रसिया गायन और लड्डूमार होली खेली गई.

लड्डूमार होली

By

Published : Mar 14, 2019, 11:26 PM IST

मथुरा :कान्हा की नगरी मथुरा के मंदिरों में हर रोज होली के अलग-अलग नजारे देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में गुरुवार को राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में भव्य लड्डूमार होली खेली गई. इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में जमकर गुलाल की होली भी खेली.

लड्डूमार होली

जिला प्रशासन ने होली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. बरसाना में लड्डूमार होली के लिए दूर-दराज से लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं. गोस्वामी समाज के लोगों ने मंदिर के कपाट शाम 4 बजे खुलते ही भजन-कीर्तन के साथ रसिया गायन और लड्डूमार होली खेली. इस खास होली के लिए विशेष तौर पर 51 टन लड्डू बनवाए गए थे.

वैसे मथुरा में हमेशा से होली का भव्य आयोजन होता रहा है. यहां होली के त्यौहार में एक अलग नजारा देखले को मिलता है. अब चाहे वो कान्हा की क्रीड़ा स्थली गोकुल के रमन रेती मंदिर की होली हो या बरसाना फिर बरसाना की सबका अपना एक अलग ही महत्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details