उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांके बिहारी मंदिर से महिला श्रद्धालु के लड्डू गोपाल गायब, ढूंढने वाले को मिलेंगे 11 हजार रुपये - महिला श्रद्धालु शशि

मथुरा के वृंदावन में स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर से एक महिला श्रद्धालु के लड्डू गोपाल गायब हो गए. लड्डू गोपाल खोने के बाद से ही महिला ने अपनी सुध-बुध खो दी है. बताया जा रहा है कि महिला फिरोजाबाद की रहने वाली है वह पिछले 2 वर्षों से वृंदावन में रह रही है.

etv bharat
बांके बिहारी मंदिर

By

Published : Jul 26, 2022, 3:39 PM IST

मथुराः वृंदावन में स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर 21 जुलाई को एक महिला श्रद्धालु के लड्डू गोपाल गायब हो गए थे. काफी तलाशने के बाद भी महिला श्रद्धालु के लड्डू गोपाल नहीं मिले. परेशान होकर महिला ने अपने भगवान लड्डू गोपाल की खोज के लिए अखबार में इश्तहार छपवा दिया. महिला ने लड्डू गोपाल खोजने के वाले को 11 हजार रुपये का इनाम देने का भी ऐलान किया है. लड्डू गोपाल के गायब होने के बाद से ही महिला का रो-रोकर बुरा हाल है.

दरअसल, फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र के बाघई गांव निवासी महिला श्रद्धालु शशी सिंह पिछले 27 सालों से अपने लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना कर रही है. शशि के अनुसार उन्होंने लड्डू गोपाल की अपने घर के मंदिर में 27 साल पहले 1995 में स्थापना की थी. स्थापना के दिन से ही महिला अपने आराध्य का हर रोज श्रृंगार कराती हैं, उन्हें नहलाती हैं, भोग लगाती हैं और उनकी आराधना करती हैं. शशि के पति श्यामवीर सिंह ने वृंदावन की एक सोसाइटी में 8 वर्ष पहले फ्लैट खरीद लिया था. शुरुआत में वह अपने फ्लैट पर परिवार के साथ कभी-कभी आते थे. लेकिन पिछले 2 सालों से शशि का पूरा परिवार इसी फ्लैट में रह रहा है. महिला श्रद्धालु शशि अपने बेटे अनिरुद्ध के साथ इसी फ्लैट में रह रही हैं और उनके पति कभी फिरोजाबाद कभी वृंदावन आते-जाते रहते हैं.

पढ़ेंः मथुरा: धरती से प्रकट हुए रंगेश्वर महादेव की बहुत दिलचस्प है कहानी, आप भी पढ़िए

शशि अपने परिवार के साथ 21 जुलाई को बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंची थी. इस दौरान मंदिर में फूल बंगला, छप्पन भोग आदि कार्यक्रम चल रहे थे. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शशि अपने लड्डू गोपाल को अपने साथ ले गई थी. राजभोग आरती के बाद सभी लोग चंदन की कोठरी के नजदीक खड़े थे, यह जगह मंदिर के गर्भ गृह के पास है. इसी दौरान उन्होंने प्रसाद लेने के लिए अपने भगवान लड्डू गोपाल को नजदीक में बने एक आले में रख दिया और वह प्रसाद लेने के लिए चली गईं.

महिला श्रद्धालु प्रसाद लेकर वापस लौटी तो उनके लड्डू गोपाल वहां नहीं थे. काफी तलाशने के बाद भी शशि को अपने लड्डू गोपाल नहीं मिले. आखिरकार परेशान होकर शशि ने अपने लड्डू गोपाल गुम होने की सूचना एक अखबार में प्रकाशित करा दी और लड्डू गोपाल की सूचना देने वाले को 11 हजार रुपया इनाम देने की घोषणा कर दी. लड्डू गोपाल के खोने के बाद से ही शशि सुध बुध खो बैठी हैं. बस वह एक ही आस लगाए हुए हैं कि किसी भी तरह से उनके आराध्य उन्हें वापस मिल जाएं, जिसके चलते वह टकटकी लगाए अपने फ्लैट के दरवाजे में झांकती रहती हैं और इंतजार करती हैं कि किसी के द्वारा उनके लड्डू गोपाल की सूचना दे दी जाए.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details