मथुरा: जिले में सुखदेव पुर गांव के नजदीक सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक में एक मजदूर को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. अनियंत्रित ट्रक ने एक अन्य मजदूर को टक्कर मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.
सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत, एक घायल - मथुरा में तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूर को रौंदा
मथुरा जिले में सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत
महावन थाना क्षेत्र के कारव गांव निवासी 25 वर्षीय गब्बर सिंह और उसका साथी 18 वर्षीय पप्पू मजदूरी के लिए जमुनापार थाना क्षेत्र में गए थे. दोनों सड़क पार कर रहे थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने गब्बर सिहं को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरे मजदूर को टक्टर मार दी. पुलिस ने ट्रक के कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया.