मथुरा: कोठी की रंगाई के दौरान मजदूर की झूले से नीचे गिर कर हुई मौत - मथुरा: कोठी की रंगाई के कार्य के दौरान मजदूर की झूले से नीचे गिर कर हुई मौत
थाना क्षेत्र में 45 वर्षीय राज कि मंगलवार को झूले से गिर कर मौत हो गई है. राज झूला लगाकर काफी ऊंचाई पर कोठी की रंगाई का काम कर रहा था. इसी दौरान वह अचानक झूले से नीचे आ गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई है.
मथुरा: कोठी की रंगाई के कार्य के दौरान मजदूर की झूले से नीचे गिर कर हुई मौत
मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चूना कंकड़ मोहल्ले में रहने वाले 45 वर्षीय राज कि श्याम सुंदर अग्रवाल नामक व्यक्ति की कोठी पर काम करते समय मंगलवार को मौत हो गई है. राज झूला लगाकर कोठी की रंगाई का काम कर रहा था. तभी अचानक वह झूले से सीघा नीचे आ गिरा, जिसकी वजह से राज गंभीर रुप से घायल हो गया था.