मथुरा:लाॅकडाउन के कारण सभी कामकाज ठप है. ऐसे में प्रवासी मजदूरों का अपने घरों की ओर पलायन लगातार जारी है. बिहार जा रहे मजदूर दिल्ली से साइकिल से सफर तय कर बुधवार को जिले में पहुंचे हैं. वहीं यूपी- हरियाणा बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.
लाॅकडाउन: साइकिल से बिहार जा रहे मजदूर पहुंचे मथुरा - दिल्ली से साइकिल से बिहार जा रहे मजदूर पहुंचे मथुरा
लाॅकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों का अपने घरों की ओर पलायन लगातार जारी है. दिल्ली से साइकिल से बिहार जा रहे मजदूर बुधवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला पहुंचे.
मजदूर दिल्ली से साइकिल चलाकर जा रहे बिहार
नई साइकिल खरीदी और दिल्ली से चल दिया बिहार
दिल्ली से बिहार के भागलपुर जा रहे प्रवासी मजदूर फूल कुमार परिहार ने बताया दिल्ली में हम लोग बेलदारी का काम करते थे, जो लाॅकडाउन के कारण बंद हो गया. इस कारण कुछ पैसा इकट्ठा किया था और दो लोगों ने मिलकर 4600 रुपये की नई साइकिल खरीदी और दिल्ली से चल दिए.