मथुरा:रविवार को उत्तर प्रदेश कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील भराला (Uttar Pradesh Welfare Board President Sunil Bharala) मथुरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने श्रम विभाग (Welfare Board) में योजनाओं के क्रियांवयन की समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का समय से क्रियांवित करने के निर्देश दिए. समीक्षा के दौरान सुनील भराला मथुरा में श्रम विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली से असंतुष्ट नजर आए. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी किए जाएंगे और कार्रवाई भी की जाएगी.
उत्तर प्रदेश कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील भराला (Uttar Pradesh Welfare Board President Sunil Bharala) ने बताया कि हमारी 8 संगठित क्षेत्र और 13 असंगठित क्षेत्र में योजनाएं चल रही हैं. हमारी 21 श्रम विभाग की योजनाएं हैं. 21 की 21 योजनाओं के पात्रों के घर तक योजनाओं को पहुंचाने का काम हम करेंगे. हमने सभी को ऑनलाइन करने का काम किया है. साथ ही ऑफलाइन का भी विकल्प दिया है. अध्यक्ष ने कहा कि जितना काम 1950 से लेकर 2017 तक हुआ, उसका डबल काम मेरे आने के बाद 2019 से लेकर 2021 तक हो चुका है.
इसे भी पढ़ें- गज ग्राह की युद्ध लीला देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु भक्त