मथुराः मंगलवार को जिले के नौहझील थाना क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज की छत से गिरकर एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
- मामला जिले के नौहझील थाना क्षेत्र अंतर्गत मांट रोड पर बने शीतल कोल्ड स्टोरेज का है.
- जहां जम्मू कश्मीर के मचेड़ी कठुआ के रहने वाले बलवीर और ध्यान सिंह आलू निकालने का कार्य करते थे.
- रोजाना की तरह देर रात तक कोल्ड स्टोरेज से आलू की बोरियां निकाल कर दोनों सोने के लिए चले गए थे.
- सुबह प्रदीप ने ध्यान सिंह को खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ देखा.
- मौके पर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में ध्यान सिंह को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया