मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. 24 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. इसी के मद्देनजर प्रदेश ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की तथा अधिकारियों को निर्देश दिया कि तैयारियों में किसी भी प्रकार की कोई कमी न हो. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में लाखों श्रद्धालु मथुरा श्रीकृष्ण जन्म भूमि दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.
मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने की बैठक - मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
यूपी के मथुरा में कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने 24 अगस्त को आने वाले श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की व अधिकारियों द्वारा कराए जा रहे कार्यों का जायजा लिया.
धूमधाम से मनाया जाएगा कृष्ण जनमोत्सव
ऊर्जा मंत्री ने की बैठक -
- श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को मथुरा में अधिकारियों के साथ बैठक की.
- 24 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा
- उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो.
- भारी संख्या में श्रद्धालु कृष्ण जन्मोत्सव मनाने मथुरा आते हैं.
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर शासन प्रशासन के अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं. साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. नटखट कन्हैया का जन्म उत्सव भव्यता से मनाया जाए. हम विश्व पटल पर मथुरा में पर्यटन को बढ़ावा देना चाहते हैं.
- श्रीकांत शर्मा, ऊर्जा मंत्री