मथुरा :नटखट कान्हा का जन्मोत्सव शनिवार को कान्हा की जन्मस्थली पर बड़े ही धूमधाम से मनाया जाना है. जिसको लेकर प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं. मथुरा में विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंच चुके हैं और अपने आराध्य नटखट नंद गोपाल की एक झलक पाने को आतुर हैं. सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी सख्त है.
कान्हा के रंग में रंगा मथुरा, उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब - श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
यूपी के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम है. कान्हा के जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अपने आराध्य की एक झलक पाने को देश विदेश से श्रद्धालु मथुरा पहुंच रहे हैं.
कान्हा के रंग में रंगी मथुरा
इसे भी पढ़ें -श्रीकृष्ण जन्मोत्सव: दुल्हन की तरह सजी मथुरा नगरी, लाइटों से जगमगाया शहर
कृष्ण जन्मोत्सव की धूम -
- जिले में जन्माष्टमी का पर्व 24 अगस्त को मनाया जाएगा.
- रात से ही श्रीकृष्ण जन्मस्थली पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिली.
- देश विदेश से श्रद्धालु कृष्ण की नगरी मथुरा पहुंच चुके हैं.
- श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं.
- जिला प्रशासन का कहना है कि इस बार जन्माष्टमी पर्व पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी.