उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जयकारों से गूंज उठी मथुरा, कान्हा की जन्मभूमि पर लगा श्रद्धालुओं का जमावड़ा

उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई हैं. वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में कान्हा का जन्मोत्सव 12 बजे से मनाया जा रहा है. मंदिर प्रांगण में दूरदराज से आए श्रद्धालु अपने नटखट कन्हैया का दर्शन करेंगे.

कृष्ण जन्मभूमि पर श्रद्धालुओं का हुजूम

By

Published : Aug 24, 2019, 4:11 AM IST

मथुराः श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा पहुंचें श्रद्धालु अपने आराध्य भगवान के जन्मोत्सव का आनंद ले रहे हैं. मंदिर के कपाट बंद होने के बाद भी श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हुई. देर रात 12:00 बजे तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. शनिवार सुबह ठाकुर जी के दर्शन होंगे. दूरदराज से आए श्रद्धालु अपने नटखट कन्हैया के दर्शन करेंगे.

कृष्ण जन्मभूमि पर श्रद्धालुओं का हुजूम

इसे भी पढ़े- कृष्ण की नगरी मथुरा में बांके बिहारी के जन्मोत्सव की तैयारी पूरी

श्रद्धालुओं की आस्था और अपने नटखट कन्हैया के जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है. रात्रि 12:00 बजे तक मंदिर परिषर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. जन्मभूमि परिसर के बाहर श्रद्धालु सड़कों पर ही सो गए और अगले दिन कान्हा के दर्शन का इंतजार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े- मथुराः 23 सालों से बंद केशव वाटिका को श्रद्धालुओं के लिए खोला गया

स्थानीय निवासी रश्मि गोयल ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए आई हैं. इस बार जन्माष्टमी पर बहुत ही अच्छी सजावट की गई है. सभी चौराहे लाइट से जगमगा रहे हैं. जन्मभूमि परिसर का प्रांगण कल रात्रि तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details