मथुरा : श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में कान्हा के जन्मोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई हैं. भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर मंदिर परिसर के लीला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें कृष्ण और राधा की लीलाएं और भजन कीर्तन गायन भी होगा. मंदिर परिसर में रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण का 5246 वां जन्मोत्सव मध्यरात्रि मनाया गया. 1:30 बजे मंगल आरती मंदिर प्रांगण में होगी. सोने चांदी से जड़ित कामधेनु गो प्रतिमा का दूध से अभिषेक कराया जाएगा.
कृष्ण की नगरी मथुरा में बांके बिहारी के जन्मोत्सव की तैयारी पूरी - कृष्ण जनमोत्सव की तैयारी पूरी
उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई हैं. वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध मंदिर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में कान्हा का जन्मोत्सव 12 बजे से मनाया गया. 1:30 बजे मंगल आरती मंदिर प्रांगण में होगी.
श्री कृष्ण
इसे भी पढ़ें - मथुरा: कान्हा का जन्मोत्सव मनाने के लिए बांके बिहारी मंदिर पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु
श्री कृष्ण जनमोत्सव की धूम -
- जन्माष्टमी का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है.
- भगवान श्रीकृष्ण का 5246वां जन्मोत्सव मनाने के लिए जनपद में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
- रात से ही श्रीकृष्ण जन्मस्थल पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिल रही हैं.
- जन्म के समय परिसर में 101 शंखो से एक साथ शंख ध्वनि बजी.
- 1:30 बजे से मंगल आरती मंदिर प्रांगण में होगी.