मथुरा:भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जनमाष्टमी पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भाद्र माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाई जाती है. इस पावन मौके पर भगवान कान्हा की मोहक छवि को भक्त पूजते हैं.
मथुरा: जन्मोत्सव के पहले जगमगाया श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर - krishna janmabhoomi
उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मस्थान को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. सतरंगी झालरों से जन्मस्थान को सजाया गया है. आज मध्य रात्रि 12:00 बजे भगवान श्रीकृष्ण का प्रकट उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा.
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में कुछ ही घंटे शेष बचे हैं. मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मस्थान को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. सतरंगी झालरों से जन्मस्थान को सजाया गया है. कोरोना के कारण इस बार जन्मोत्सव में श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं होगी. प्रशासन ने इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. श्री कृष्ण जन्मस्थान के भागवत भवन में रात्रि 11:00 बजे भजन कीर्तन ढोल नगाड़े झांज मजीरा के साथ जन्मोत्सव कार्यक्रम शुरु होंगे. आज मध्य रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण का प्रकट उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा.
हर साल जन्माष्टमी पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के लिए मथुरा पहुंचते थे, लेकिन कोविड-19 के चलते इस बार श्रद्धालुओं का प्रवेश मंदिर परिसर में प्रतिबंधित है. इस दौरान पूरे परिसर को सजाया गया है.