मथुराःकोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन लगातार कार्यरत है. इसी क्रम में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने महावन तहसील में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग मशीन की किट भेंट की.
मथुरा: किसान यूनियन ने प्रशासन को कोरोना से बचाव के लिए भेंट की किट
उत्तर प्रदेश के मथुरा में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव करने के लिए किट भेंट की. इस किट में मास्क, सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग करने की मशीन थी.
किसान यूनियन ने भेंट की किट.
शासन प्रशासन लगातार लोगों से घरों में ही रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है. वहीं कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे लोग दिन-रात कार्य कर देशवासियों की सेवा करने में जुटे हुए हैं.
इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राजकुमार तोमर के नेतृत्व में, भारतीय किसान यूनियन ने उपजिलाधिकारी जग प्रवेश समेत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव करने के लिए किट भेंट की.