उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में कृषि विभाग आयोजित करेगा किसान पाठशाला

जिले में कृषि विभाग किसानों को उत्तम खेती की जानकारी देने के लिए किसान पाठशाला का आयोजन करेगा. इसके अन्तर्गत फसलों की अधिक पैदावार और उनकी गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा.

कृषि विभाग कार्यालय मेरठ.

By

Published : May 31, 2019, 7:41 PM IST

मथुरा: कृषि विभाग और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए 'द मिलियन फार्मर स्कूल' यानी किसान पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का आयोजन चार दिनों के लिए किया जाएगा, जिसमें किसानों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी जाएंगी. जिससे कि किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके और किसान फसलों को अधिक से अधिक पैदावार कर, उनकी गुणवत्ता बढ़ा सकें.

कृषि विभाग आयोजित करेगा किसान पाठशाला.

पाठशाला में दी जाएगी उत्तम खेती की जानकारी...

  • कृषि विभाग और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक न्याय पंचायत के चयनित गांव में किसान पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है.
  • किसान पाठशाला का 10 से 13 जून और 17 से 20 जून के मध्य प्रातः 9 बजे से 10:30 बजे तक कार्यक्रम चलेगा.
  • किसान पाठशाला कार्यक्रम चार दिवसीय होगा, इन चार दिनों में कृषकों के साथ सजीव प्रदर्शनों का आयोजन भी कराया जाएगा.
  • कार्यक्रम में खरीफ की तैयारी, कृषि विविधीकरण, किसानों की आय दोगुनी करने के उपाय, फसल सुरक्षा एवं जल प्रबंधन आदि पर बात होगी.
  • किसान अधिक से अधिक फसल की पैदावार बढ़ा सके. अधिक से अधिक लाभ कमा सकें, इन सारे बिंदुओं पर जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details