मथुराः पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 117वीं जयंती को 'किसान सम्मान दिवस' के रूप में सोमवार को मनाया गया. डूडा विभाग कार्यालय के मैदान में आयोजित किसान मेले में काफी संख्या में किसान पहुंचे थे.
मथुराः चौधरी चरण सिंह की 117वीं जयंती पर किसान मेले का आयोजन
मथुरा में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 117वीं जयंती को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान किसान मेले का आयोजन भी किया गया.
किसान मेले का आयोजन
किसान मेले का आयोजन
- चौधरी चरण सिंह की 117वीं जयंती पर मथुरा में किसान मेले का आयोजन किया गया.
- चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान सम्मान दिवस के रूप में भी मनाया गया.
- किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के साथ ही कृषि संबंधी जानकारी भी दी गई.
- वैज्ञानिकों ने कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य पालन, भूगर्भ जल की जानकारी दी.
- मेले में बैंकों से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई.
- मेले में कृषि प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया और रबी की फसलों के बीज भी विक्रय हेतु उपलब्ध कराए गए.
- मेले में प्राइवेट संस्थाओं ने भी बीज, उर्वरक एवं रसायनों के स्टॉल लगाए.
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान किसान मेले का आयोजन किया गया. किसानों को खेती संबंधी जानकारी के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई.
-पूरन प्रकाश, विधायक