उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, किसान महासभा ने डीएम ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कई मांगों को लेकर किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पन्नापुर में 14 गरीबों की झोपड़ी जलकर राख हो गई थी, लेकिन प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

etv bharat
मांगों को लेकर किसान महासभा ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Dec 9, 2019, 7:35 PM IST

मथुरा:किसान महासभा के कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि 24 नवंबर 2019 को थाना हाइवे क्षेत्र अंतर्गत पन्नापुर में 14 गरीबों की झोपड़ी जलकर राख हो गई थी, जिसके संबंध में प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं कार्यकर्ताओं ने उन्नाव कांड पर कहा कि पीड़िता के परिवार को सुरक्षा और उचित मुआवजा मिले. साथ ही सुप्रीम कोर्ट इस मामले में हस्तक्षेप करे.

मांगों को लेकर किसान महासभा ने किया प्रदर्शन.
  • 24 नवंबर 2019 को हाइवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत पन्नापुर गांव में 14 झोपड़ियां जलकर राख हो गई थीं.
  • इस संबंध में किसान महासभा के कार्यकर्ता व नेताओं द्वारा जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया था.
  • अभी तक इस संबंध में कोई भी कार्रावई न होने के चलते किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
  • उन्होंने जलीं झोपड़ियों के साथ उन्नाव कांड को लेकर भी प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें-दिल्ली अग्निकांड में बिजनौर के मजदूर की मौत, फैक्ट्री में बैग बनाने का करते थे काम

14 झोपड़ियां जलने के मामले से अवगत कराने के बाद भी अभी तक प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं उन्नाव कांड में पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मिले. सुप्रीम कोर्ट इस मामले का संज्ञान ले और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिले.
-छीतर सिंह, उपाध्यक्ष, किसान महासभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details