मथुरा:किसान महासभा के कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि 24 नवंबर 2019 को थाना हाइवे क्षेत्र अंतर्गत पन्नापुर में 14 गरीबों की झोपड़ी जलकर राख हो गई थी, जिसके संबंध में प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं कार्यकर्ताओं ने उन्नाव कांड पर कहा कि पीड़िता के परिवार को सुरक्षा और उचित मुआवजा मिले. साथ ही सुप्रीम कोर्ट इस मामले में हस्तक्षेप करे.
- 24 नवंबर 2019 को हाइवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत पन्नापुर गांव में 14 झोपड़ियां जलकर राख हो गई थीं.
- इस संबंध में किसान महासभा के कार्यकर्ता व नेताओं द्वारा जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया था.
- अभी तक इस संबंध में कोई भी कार्रावई न होने के चलते किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
- उन्होंने जलीं झोपड़ियों के साथ उन्नाव कांड को लेकर भी प्रदर्शन किया.