उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर अनोखा प्रदर्शन - mathura latest news

यूपी के मथुरा में किसान गरीब मजदूर समिति द्वारा डीजल-पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में अनूठा प्रदर्शन किया गया. समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जंजीरों से मोटरसाइकिलों को बांधकर खींचते हुए गुस्से का इजहार किया.

etv bharat
समिति का प्रदर्शन.

By

Published : Jul 1, 2020, 10:07 PM IST

मथुरा: जनपद के वृंदावन थाना क्षेत्र में किसान गरीब मजदूर समिति द्वारा डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में अनूठा प्रदर्शन किया गया. समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जंजीरों से मोटरसाइकिलओं को बांधकर खींचते हुए अपने गुस्से का इजहार किया.

डीजल-पेट्रोल के दामों में हो रही लगातार वृद्धि को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल और लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी श्रृंखला में किसान गरीब मजदूर समिति द्वारा अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदेश अध्यक्ष किसान गरीब मजदूर समिति तारा चंद गोस्वामी ने बताया कि लॉकडाउन लगे हुये 3 महीने से अधिक समय हो चुका है. लोगों के पास कोई कार्य नहीं है. कोई रोजगार नहीं है. गरीब मजदूरों के पास में किसी भी प्रकार का कोई काम नहीं है. वहीं सरकार लगातार डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ा रही है.

पिछले 22 दिनों से लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. इतिहास में यह पहली बार है कि देश में डीजल का रेट पेट्रोल से अधिक किया गया है. ये केंद्र की सरकार तानाशाही कर रही है. दिन-प्रतिदिन महंगाई को बढ़ाती जा रही है. हम केंद्र की सरकार से मांग करना चाहते हैं कि पेट्रोल और डीजल वृद्धि को वापस लिया जाये, नहीं तो हमारे द्वारा मथुरा की पूरी जनता को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details