मथुरा:जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पुरुष किन्नर का उसके साथियों ने गुप्तांग काट दिया. घटना के बाद पीड़ित किन्नर ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि 5 नवंबर 2022 की रात लगभग 1:00 बजे वह अपनी टोली के साथ हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक निजी होटल में शादी समारोह में नेग मांगने के लिए गया था. इसी बीच उसके पेट में दर्द होने की वजह से उसे इलाज के लिए अस्पताल जाना पड़ा.
साथियों ने पुरुष किन्नर का काटा गुप्तांग, पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग - Kinnar accuses cutting genitals
मथुरा जनपद में एक किन्नर ने अपने साथियों पर गुप्तांग काटने का आरोप लगाया है. घटना के बाद पीड़ित किन्नर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
पीड़ित किन्नर ने बताया कि जब वह अस्पताल जा रहा था, तो रास्ते में उसे दूसरे गुट के किन्नर अजय उर्फ आकांक्षा और प्रीति ने रोक लिया. इसी बीच बातों-बातों में पीड़ित किन्नर को दूसरे गुट के किन्नरों ने चाय-बिस्कुट के साथ कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया. नशीले पदार्थ के सेवन से पीड़ित किन्नर बेहोश हो गया. पीड़ित ने आरोप लगाया कि नींद में होने का फायदा उठाकर दूसरे गुट के किन्नरों ने उनका गुप्तांग काट दिया और सड़क के किनारे फेंक दिया.
अगले दिन 6 नवंबर को सुबह लगभग 5:00 बजे पीड़ित किन्नर को कुछ दर्द महसूस हुआ, तो उसकी चेतना लौटी. होश में आने के बाद पीड़ित ने खुद को सड़क के किनारे घायल अवस्था में पड़ा हुआ पाया. खुद के साथ हुई घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने अपने गुरू को फोन करके बुलाया. सूचना मिलने पर पहुंचे किन्नर के गुरू ने पीड़ित को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल से स्वस्थ होने के बाद गुरुवार को पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है. इस बाबत सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि एक किन्नर ने तहरीर देकर दूसरे किन्नरों पर गुप्तांग काटने का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है, जांच करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.