मथुरा में फिरौती की रकम न मिलने पर अपहरणकर्ताओं ने की बच्चे की हत्या - मथुरा में बच्चे का अपहरण
यूपी के मथुरा जिले में अपहृत बच्चे का अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम नहीं मिलने पर हत्या कर दी. अपहरणकर्ता बच्चे के शव को हाई-वे किनारे फेंककर फरार हो गए.
अपहरणकर्ताओं ने की बच्चे की हत्या
मथुरा:जनपद के सदर बाजार थाना क्षेत्र के औरंगाबाद इलाके में शनिवार को नौ वर्षीय किशोर का अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया और पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई. रविवार की देर शाम फिरौती की रकम न मिलने पर अपहरणकर्ताओं ने किशोर की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया और मौके से फरार हो गये. पुलिस ने चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.