उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में चार साल के मासूम को अगवा कर मांगी 20 लाख की फिरौती

मथुरा के राया थाना क्षेत्र के परशुराम कॉलोनी में घर के बाहर खेल रहे चार साल के युवांश का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया. बदमाशों ने 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है.

etv bharat
मथुरा में चार साल के मासूम को अपहरण

By

Published : May 8, 2020, 11:34 PM IST

मथुरा:राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत परशुराम कॉलोनी में घर के बाहर खेल रहे 4 साल को अगवा कर बदमाशों ने मांगी बीस लाख की फिरौती. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. बच्चे की चप्पलों में एक पर्ची मिली, जिसमें 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी.

बदमाशों ने 20 लाख रूपये की मांगी फिरौती

परशुराम कॉलोनी के रहने वाले राजेंद्र के 4 वर्षीय बेटे युवांश का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया. परिजनों ने युवांश की काफी खोजबीन की, लेकिन काफी देर तक युवांश का कुछ पता नहीं चला. खोजबीन करते समय परिजनों को घर से कुछ दूर युवांश की चप्पल मिली, जिसमें एक पर्ची मिली, उस पर्ची में बदमाशों ने 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है. इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की जांच करने लगे.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि चार साल का युवांश अचानक घर के बाहर खेलते वक्त गायब हो गया . मासूम की तलाश की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details