मथुरा:राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत परशुराम कॉलोनी में घर के बाहर खेल रहे 4 साल को अगवा कर बदमाशों ने मांगी बीस लाख की फिरौती. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. बच्चे की चप्पलों में एक पर्ची मिली, जिसमें 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी.
मथुरा में चार साल के मासूम को अगवा कर मांगी 20 लाख की फिरौती
मथुरा के राया थाना क्षेत्र के परशुराम कॉलोनी में घर के बाहर खेल रहे चार साल के युवांश का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया. बदमाशों ने 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है.
परशुराम कॉलोनी के रहने वाले राजेंद्र के 4 वर्षीय बेटे युवांश का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया. परिजनों ने युवांश की काफी खोजबीन की, लेकिन काफी देर तक युवांश का कुछ पता नहीं चला. खोजबीन करते समय परिजनों को घर से कुछ दूर युवांश की चप्पल मिली, जिसमें एक पर्ची मिली, उस पर्ची में बदमाशों ने 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है. इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की जांच करने लगे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि चार साल का युवांश अचानक घर के बाहर खेलते वक्त गायब हो गया . मासूम की तलाश की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.