मथुरा:शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के औरंगाबाद इलाके में नौ वर्षीय किशोर के अपहरण की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया. अपहरणकर्ताओं ने किशोर को छोड़ने के एवज में पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. अपहरणकर्ताओं की तलाश के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं. शनिवार की देर शाम घर के बाहर खेलते समय किशोर का अपहरण हुआ था.
औरंगाबाद के बाल्मीकि मोहल्ले में कैलाश का नौ वर्षीय बेटा रूपकिशोर शनिवार को 10:00 बजे अपनी मां के साथ सरकारी स्कूल में यूनिफॉर्म लेने के लिए गया था. स्कूल से लौटने के बाद रूपकिशोर दोस्तों के साथ घर के बाहर खेल रहा था, जब शाम को कैलाश घर पहुंचा तो देखा बेटा कहीं नजर नहीं आ रहा है. कैलाश ने अपनी पत्नी से पूछा कि रूपकिशोर कहां है. खोजबीन करने के बाद रूपकिशोर का कुछ पता नहीं चला. शनिवार की रात 9:00 बजे रूप किशोर की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई. रविवार की सुबह अपहरणकर्ताओं ने रूपकिशोर को छोड़ने के लिए परिजनों को फोन करके पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी है. किशोर के अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और अपहरणकर्ताओ की तलाश की जा रही है.