उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में धूमधाम से मनाई गई मकर संक्रांति, लोगों में वितरित की गई खिचड़ी - सिविल लाइन व्यवसाई समिति मथुरा

मथुरा में मकर संक्रांति के पर्व पर समाजसेवी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में खिचड़ी वितरित की गई. इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने खिचड़ी को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया.

लोगों में वितरित की गई खिचड़ी
लोगों में वितरित की गई खिचड़ी

By

Published : Jan 14, 2021, 8:37 PM IST

मथुरा: जिले में मकर संक्रांति के पर्व पर समाजसेवी द्वारा प्रसाद के रूप में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में खिचड़ी वितरित की गई. इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने खिचड़ी को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. इसी क्रम में सिविल लाइन व्यवसाई समिति द्वारा हर साल की तरह इस साल भी खिचड़ी वितरित की गई. खिचड़ी वितरित कर रहे लोगों का कहना है कि यह पिछले करीब 12 वर्षों से लगातार चला आ रहा है, जिसमें करीब 25 क्विंटल से लेकर 30 क्विंटल तक खिचड़ी वितरित की जाती है.

समाजसेवी अशोक अग्रवाल ने बताया कि "सिविल लाइन व्यवसाई समिति मथुरा के द्वारा इस वर्ष भी लगभग 25 क्विंटल खिचड़ी का वितरण किया जा रहा है. पूरा समाज हमारा अपना है. हमारे देश सभी लोग खिचड़ी की तरह एक दूसरे के साथ मिलकर रहे हैं. खिचड़ी सेहत के लिए भी पोषक होती है, कैसा भी मरीज हो कितना भी गंभीर मरीज हो उसे खिचड़ी खिलाई जाती है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details