मथुराः कृष्ण की नगरी भगवान कान्हा के जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मना रहा है. यहां 23 सालों से बंद केशव वाटिका शुक्रवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. केशव वाटिका तीन एकड़ में फैली है, जो कई सालों से बंद थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले श्रद्धालुओं के लिए ये वाटिका खोल दी गई है. वाटिका में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गए हैं.
मथुराः 23 सालों से बंद केशव वाटिका को श्रद्धालुओं के लिए खोला गया - श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
उत्तर प्रदेश में श्रीकृष्ण की नगरी अपने नटखट कन्हैया के जन्मोत्सव को यादगार बना रही है. मथुरा में श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर 23 सालों से बंद केशव वाटिका श्रद्धालुओं के लिए खोली गई.
केशव वाटिका श्रद्धालुओं के लिए खुला
इसे भी पढ़े- श्रीकृष्ण जन्मोत्सव: दुल्हन की तरह सजी मथुरा नगरी, लाइटों से जगमगाया शहर
केशव वाटिका श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर से कुछ कदम की दूरी पर है. कई साल पहले राजनीतिक कारणों के चलते बंद ये कर दी गई थी. केशव वाटिका में चारों तरफ लाइटें लगाई गईं और श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोली गई. अब श्रद्धालु यहां आकर मंदिर बंद होने के दौरान भजन कीर्तन कर सकेंगे.