उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लट्ठमार होली खेलने के बाद बोले डिप्टी CM - कांग्रेस का कीचड़ 2019 में जनता उसी पर उछालेगी - मथुरा न्यूज

मथुरा के गोकुल स्थित गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में आज धूमधाम से होली खेली गई, जिसमें यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए. होली महोत्सव के बाद उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

मथुरा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने जमकर खेली होली

By

Published : Mar 10, 2019, 7:21 PM IST

मथुरा : भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल स्थित गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में आज धूमधाम से होली खेली गई.इसमें मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शिरकत की.

कांग्रेस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने हमला बोला

मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल में आकर अद्भुत आनंद वाली होली देखने को मिली. उन्होंने कहा कि मैंने जीवन में पहली बार ब्रज में इस प्रकार की होली खेली. यहां लड्डू की होली, फूलों की होली, लट्ठमार होली और रंग और गुलाल की अद्भुत होली खेलने का आनंद मुझे प्राप्त हुआ.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव से भी बड़ी और प्रचंड जीत बीजेपी 2019 में प्राप्त करेगी और नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अभी चुनाव आयोग की तिथि घोषित होने में समय है लेकिन कांग्रेस जो कीचड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ऊपर उछाल रही है, वही कीचड़ 2019 में 130 करोड़ की जनता कांग्रेस के ऊपर उछालेगी.

वहीं पुलवामा की घटना को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बड़ा आतंकी हमला था और भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक के माध्यम से पाकिस्तान में घुसकर बड़ी स्ट्राइक की, जिसमें आतंकी मारे गए. विश्व की सबसे बड़ी शक्तिशाली सेना हमारे पास है. आतंकवाद को जड़ से मिटा देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details