उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कायाकल्प की टीम ने वृंदावन के जिला संयुक्त चिकित्सालय का किया सर्वे - स्वास्थ्य विभाग

कायाकल्प की तीन सदस्यीय टीम ने वृंदावन के जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंच वहां की व्यवस्थाओं के साथ साफ-सफाई का सर्वे किया. यहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों से भी पूछताछ कर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और रख-रखाव के बारे में जानकारी ली.

कायाकल्प की टीम ने चिकित्सालय का किया सर्वे.

By

Published : Oct 5, 2019, 1:15 PM IST

मथुरा:राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कायाकल्प की तीन सदस्यीय सर्वे टीम वृंदावन के जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंची. टीम ने अस्पताल में चिकित्सीय व्यवस्थाओं के साथ-साथ साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया.

कायाकल्प की टीम ने चिकित्सालय का किया सर्वे.

कायाकल्प की टीम ने किया निरीक्षण
बता दें कि कायाकल्प की तीन सदस्यीय सर्वे टीम में शामिल एडी हेल्थ डॉ. अशोक कुमार पालीवाल, डॉक्टर एएन त्रिपाठी और शिशुपाल ने चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं और साफ-सफाई व्यवस्था का सर्वे किया. यहां मौजूद अधिकारी एवं कर्मचारियों से भी पूछताछ कर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता व रख-रखाव के बारे में जानकारी ली. यह टीम यहां जांच के आधार पर रैंकिंग कर जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य मिशन को सौंपेगी.

इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: अब प्राइवेट अस्पतालों में रिटायर्ड पुलिसकर्मियों को मिलेगा सरकारी दरों पर इलाज

गौरतलब है कि विगत दो वर्षों से जिला संयुक्त चिकित्सालय कायाकल्प योजना के तहत आगरा मंडल में प्रथम स्थान पाने में सफल रहा है. वहीं सफाई कर्मचारी की हड़ताल के चलते अस्पताल प्रबंधन को उनकी रैंक कम न हो जाने का डर सता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details