उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: करणी सेना ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप का फूंका पुतला - फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप का फूंका पुतला

उत्तर प्रदेश के मथुरा में करणी ने फिल्म निर्देशक अदूर गोपालकृष्णन और अनुराग कश्यप का पुतला फूंका है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अनुराग कश्यप क्या अब हमें अपने भगवान का नाम लेने से भी रोकेंगे या फिर कोई और बताएगा कि हमें अपने भगवान का नाम लेना है या नहीं.

पुतला फूंकते करणी सेना के लोग.

By

Published : Jul 30, 2019, 8:50 PM IST

मथुरा:फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री को जो पत्र लिखा है, उसके बाद करणी सेना का गुस्सा मथुरा में देखने को मिला. करणी सेना के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आज रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीच चौराहे पर निर्देशक अनुराग कश्यप का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.

जानकारी देते करणी सेना के जिलाध्यक्ष.

अनुराग कश्यप का करणी सेना ने फूंका पुतला-

  • देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉब लिंचिंग के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं.
  • इसी को फिल्म निर्देशक अदूर गोपालकृष्णन और अनुराग कश्यप समेत 49 हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा.
  • चिट्ठी में लिखा गया है कि अफसोस की बात है कि जय श्री राम आज एक भड़काऊ युद्ध बन गया है.
  • भारत के बहुसंख्यक समुदाय में राम का नाम पवित्र है.
  • एक जनवरी 2009 से 29 अक्टूबर 2018 के बीच 254 धार्मिक पहचान आधारित हिंसा दर्ज की गई हैं.
  • 2016 में दलितों पर अत्याचार के 840 मामले सामने आए हैं.
  • इसी को लेकर रिफाइनरी थाना क्षेत्र के बीच चौराहे पर करणी सेना ने अनुराग कश्यप का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.

अनुराग कश्यप क्या अब हमें अपने भगवान का नाम लेने से भी रोकेंगे या फिर कोई और बताएगा कि हमें अपने भगवान का नाम लेना है या नहीं. हम पूरे देश में अनुराग कश्यप के पत्र का विरोध कर रहे हैं और जरूरत पड़ी तो यह विरोध उग्र आंदोलन में भी तब्दील हो जाएगा.
ठाकुर विक्रम सिंह, जिलाध्यक्ष, करणी सेना

ABOUT THE AUTHOR

...view details