उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में जेई की गोली मारकर हत्या - जेई प्रदीप कुमार की हत्या

यूपी के मथुरा में विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. एसएसपी शलभ माथुर का कहना है कि घटना का जल्द ही अनावरण किया जाएगा.

ETV BHARAT
मथुरा में जेई की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Jan 17, 2020, 8:54 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 9:59 AM IST

मथुरा: जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गये. घटना जिले के जमुनापार इलाके के पानी गांव की है.

मथुरा में जेई की गोली मारकर हत्या.
  • घटना जमुनापार थाना क्षेत्र के ढेरूआ रोड की है .
  • जूनियर इंजीनियर प्रदीप कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
  • बाइक से घर लौटते वक्त हत्यारों ने घटना को अंजाम दिया.
  • प्रदीप कुमार विद्युत विभाग में जूनियर इंजीनियर पद पर पानी गांव में तैनात थे.
  • मृतक प्रदीप कुमार आगरा के रहने वाले थे.
  • पुलिस ने घटना के बाद परिजनों को सूचना दी.
  • पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मृतक जेई की पहचान 35 वर्षीय प्रदीप कुमार के रूप में हुई है, जो आगरा के रहने वाले थे. घटना की सूचना पुलिस को गुरुवार रात करीब सवा नौ बजे मिली. घटनास्थल पर एसएसपी शलभ माथुर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे. एसएसपी शलभ माथुर का कहना है कि घटना का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा.

Last Updated : Jan 17, 2020, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details