मथुरा: जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गये. घटना जिले के जमुनापार इलाके के पानी गांव की है.
- घटना जमुनापार थाना क्षेत्र के ढेरूआ रोड की है .
- जूनियर इंजीनियर प्रदीप कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
- बाइक से घर लौटते वक्त हत्यारों ने घटना को अंजाम दिया.
- प्रदीप कुमार विद्युत विभाग में जूनियर इंजीनियर पद पर पानी गांव में तैनात थे.
- मृतक प्रदीप कुमार आगरा के रहने वाले थे.
- पुलिस ने घटना के बाद परिजनों को सूचना दी.
- पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.