मथुरा: इस समय पूरा देश कोरोनावायरस संक्रमण से जूझ रहा है. देश के अंदर ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां इस वायरस ने अपने पांव पसार कर लोगों की जान ना ली हो. हर रोज देश के अंदर बड़ी संख्या में नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. जनपद मथुरा में भी लगातार नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. जिला अस्पताल मथुरा प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वह समय रहते अपने मरीज को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. गंभीर अवस्था में लाने पर मरीज को बचाना मुश्किल हो जाता है.
यह भी पढ़ें:सिल्ट से पटे पड़े नाले, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग के दावे भी फेल
कोरोना संक्रमण के कारण जनपद के हालात खराब- सीएमओ
प्रभारी सीएमएस डॉ. अमिताभ पांडे ने बताया कि जनपद में कोरोना संक्रमण के चलते स्थिति काफी खराब है. हर रोज भारी संख्या में नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. लोग जब कोरोना वायरस से ग्रसित होते हैं और उनकी अधिक तबीयत खराब हो जाती है, तो उनके परिजन प्राइवेट अस्पतालों में उन्हें लेकर उपचार के लिए घूमते हैं, लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. क्षमता से अधिक मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. थक हारकर मरीज के परिजन उन्हें जिला अस्पताल मथुरा लेकर पहुंचते हैं. परिजन जब मरीज को जिला अस्पताल लेकर पहुंचते हैं तब तक मरीज की हालत काफी खराब हो चुकी होती है. ऐसे में उन्हें बचाना काफी मुश्किल होता है.