मथुरा : यूपी में चुनावी संग्राम शुरू होने के बाद राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी सभाओं के जरिए वोट बैंक बढ़ाने में जुट गयी है. जनपद के मांट विधानसभा क्षेत्र के बाजना मोड़ की इंटर कॉलेज मैदान में 27 अक्टूबर दोपहर 12:00 बजे राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी आशीर्वाद पथ यात्रा को संबोधित करेंगे.
इस चुनावी सभा को लेकर कार्यकर्ता पूरी तैयारी में जुट चुके हैं. इस चुनावी सभा व आशीर्वाद पथ यात्रा को लेकर अलीगढ़, हाथरस और मथुरा जनपद से हजारों की संख्या में भीड़ इक्ट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है.
यह भी पढ़ेःआशीर्वाद पथ सम्मेलन में बोले जयंत चौधरी, योगी जी आपका समय खत्म
राष्ट्रीय लोक दल का गढ़ माने जाने वाला जनपद की मांट विधानसभा में कई राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी चुनावी सभा करते नजर आएंगे. मांट विधानसभा मैं पिछले आठ बार से बीएसपी विधायक श्याम सुंदर शर्मा अपनी जीत दर्ज कराते आए हैं.
2009 में आरएलडी जयंत चौधरी ने जिले से सांसद का चुनाव जीतकर बीजेपी प्रत्याशी श्याम सुंदर शर्मा को हराया था. वहीं, 2012 में मांट विधानसभा सीट से जयंत चौधरी ने नामांकन दाखिल करने के बाद वर्तमान विधायक बीएसपी श्याम सुंदर शर्मा को हराया और 6 महीने बाद सीट छोड़ दी. उपचुनाव में टीएमसी प्रत्याशी पंडित श्याम सुंदर शर्मा फिर से चुनाव जीत गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.etvbharat.android&hl=en_IN&gl=US